मां के साथ गंगा स्नान कर रहे तीन सगे भाई बहन नदी में डूबे, बिहार के मुंगेर में दर्दनाक हादसा

मुंगेर। बिहार के मुंगेर में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां गंगा स्नान करने के क्रम में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दिल्ली में काम करने वाले संजय यादव अपनी पत्नी रेणु देवी, दो बेटी और दो बेटों के साथ मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कल्याणचक स्थित अपने घर आए हुए थे. जहां 5 मई को शादी समारोह था. शादी संपन्न होने के बाद वह घर पर ही रुके हुए थे. इसी बीच मंगलवार को अपने घर में भाई फोटो यादव के परिवार के साथ मिलकर गोसाईं पूजन की तैयारी कर रहे थे. उसी को लेकर दोनो भाई के सभी परिवार बरदह गंगा घाट में स्नान के लिए पहुंचे थे.
मां और एक बेटी जीवित बचीं: गंगा घाट पर पहुंचने के बाद जब रेणु देवी अपने चारों बेटे और बेटियों के साथ गंगा स्नान कर रहे थे, तभी गंगा में गहराई का अंदाजा नहीं लगने के कारण गंगा में स्नान करते-करते आगे निकल गए और सभी डूबने लगे. हालांकि गंगा में मछली मारने वाले नाव पर सवार मछुआरों ने ये देखा तो तुरंत बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. मां रेणु देवी और मंझली बेटी मांडवी कुमारी (18 वर्ष) को बचा लिया.
एक बेटी और दो बेटों की डूबकर मौत: हालांकि संजय यादव के तीन बच्चे सालो कुमारी (20 वर्ष), हर्ष कुमार (16 वर्ष) और अमन कुमार (12 वर्ष) को नहीं बचाया जा सका. सभी लोग गंगा में डूब गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है.
“संजय यादव की पत्नी अपने चार बच्चों के साथ गंगा में नहाने गई थी. स्थानीय मछुवारों ने मां और एक बच्ची को बचा लिया लेकिन एक बेटी और दो बेटों को नहीं बताया जा सका. ये लोग दिल्ली में रहते थे. शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आए थे.”- राजीव कुमार रंजन, परिजन
क्या बोले एडीओ सदर?: इस बारे में एडीओ सदर ने बताया कि डूबने से तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सभी मृतक के परिवारों को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया जाएगा.