भगवान जगन्नाथ के भंडारे का प्रसाद पाने उमड़े श्रृद्धालु, एसपी, एएसपी व कोतवाली प्रभारी भी पहुंचे

भगवान जगन्नाथ के भंडारे का प्रसाद पाने उमड़े श्रृद्धालु, एसपी, एएसपी व कोतवाली प्रभारी भी पहुंचे कटनी। भगवान जगन्नाथ की वापसी रथयात्रा के बाद आज शहर के जगन्नाथ चौक स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी ट्रस्ट कमेटी मंदिर में आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रृद्धालुओं ने जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ को के नारे लगाते हुए कतारबद्ध होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं आज पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, कोतवाली प्रभारी अजय बहादुर सिंह भी भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंच कर भगवान के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। भगवान जगन्नाथ कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी ने बताया कि आज दिन भर भंडारा चलेगा। भंडारे में लगातार श्रृद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है लेकिन किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही और लोग आराम से भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते हुए प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।