Latest

सोशल मीडिया पर दिखाया पाकिस्तान प्रेम; पुलिस के हत्थे चढ़ते ही बदल गए सुर

आजमगढ़: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच भारत में रहने वाले पाकिस्तान प्रेमियों की हरकतें भी सामने आईं. ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तरफदारी की. पाकिस्तानी आर्मी के सपोर्ट में पोस्ट किए. सोशल मीडिया पर जब यह पोस्ट वायरल हुआ, तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. युवक को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में करने वाला युवक मुबारकपुर थाना क्षेत्र गोछा गांव का रहने वाला है. यहां के रहने वाले रेहान पुत्र असलम का पाकिस्तान से प्रेम सामने आया. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान युवक ने आई लव पाकिस्तान लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो की जानकारी होते ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. सोमवार की देर शाम पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

पुलिस द्वारा हिरासत में लेते ही रेहान के सुर बदल गए और उसका पाकिस्तान के प्रति प्रेम उड़न छू हो गया. वह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा. इस मामले एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शीघ्र ही इसे रिमांड के लिए कोर्ट भेजा जाएगा.

 

यूपी के कई जिलों में आए मामले

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान यूपी के कई जिलों में पाकिस्तान की तरफदारी करने के मामले सामने आए. सोनभद्र में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मेरठ में एक युवक पर केस दर्ज हुआ. कई और जिलों में ऐसे मामले सामने आए थे.

Back to top button