5 रुपये में असली केसर बेचना पड़ा महंगा, कोर्ट ने दबंग खान से मांगा जवाब
5 रुपये में असली केसर बेचना पड़ा महंगा, कोर्ट ने दबंग खान से मांगा जवाब

5 रुपये में असली केसर बेचना पड़ा महंगा, कोर्ट ने दबंग खान से मांगा जवाब। राजस्थान के कोटा की एक अदालत ने फिल्म अभिनेता सलमान खान और राजश्री पान मसाला कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
कोटा के भारतीय जनता पार्टी के नेता और अधिवक्ता इंद्र मोहन हनी ने कोटा की कंज्यूमर कोर्ट में परिवाद पेश किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म अभिनेता सलमान खान राजश्री पान मसाला कंपनी के ‘इलायची युक्त केसर’ पान मसाले का विज्ञापन कर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।
राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने कोटा जिला उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय में परिवाद पेश किया है और पान मसाला के विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है।
केसर युक्त इलायची का दावा गलत
वकील रिपुदमन सिंह ने बताया कि इंद्र मोहन सिंह हनी की ओर से दायर परिवाद में कहा गया है कि राजश्री पान मसाला कंपनी और उसके ब्रांड एंबेसडर फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा ‘केसर युक्त इलायची’ और ‘केसर युक्त पान मसाला’ के नाम पर भ्रामक विज्ञापन किया जा रहा है।







