धर्मFEATUREDLatest

Sawan somwar खास है इस बार सावन पहले सोमवार से ही बन रहे विशेष संयोग

Sawan somwar हिन्दु धर्म में सावन के महीने को अति विशेष माना जाता है, क्योंकि पूरे साल में से यही वो महीना है, जब देवों के देव महादेव, भगवान शिव धरती पर आते हैं. मान्यताओं के अनुसार, इस पूरे महीने में भगवान शिव की पूजा और भक्ति करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साल 2025 में सावन (Sawan 2025) महीने की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो रही है.

साल 2025 की सावन की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो रही है और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा. सावन के महीने में भगवान शिव के भक्त पवित्र नदी गंगा से जल लेकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

पहले सोमवार पर एक खास संय़ोग बन रहा है. धर्मशास्त्रों की मानें, तो इस मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा करना बहुत खास हो सकता है. 14 जुलाई 2025, सोमवार को राहुकाल दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक रहेगा. इस दिन स्वाति नक्षत्र और सिद्ध योग भी बन रहा है, जो बेहद शुभ माने जाते हैं. इस योग में भगवान शिव की अराधना करने से आपकी सारी मनोकामना पूरी हो सकती है.

इस बार सावन का महीना सीधा-सीधा है. मतलब, 30 दिनों तक चलने वाले सावन मास में चार सोमवार हैं और एक शिवरात्रि पड़ रही है. सावन 2025 की पहली सोमवारी 14 जुलाई 2025 को है, दूसरी सोमवारी 21 जुलाई को, तीसरी सोमवारी 28 जुलाई को और चौथी सोमवारी 4 अगस्त 2025 को है. इसके अलावा, 23 जुलाई 2025 को सावन महीने की शिवरात्रि की तिथि पड़ रही है. मान्यता है कि जिन लोगों को सोमवार का व्रत करना हो, वो पूरे साल सोमवारी न करके केवल सावन के महीने में सोमवारी व्रत कर लें, तो उनको दोगुना पुण्य प्राप्त होता है.

Back to top button