katniमध्यप्रदेश
मॉम्स चेरिटी क्लब द्वारा साडी फल वितरण किया गया

कटनी -मॉम्स चेरिटि क्लब द्वारा साड़ी व फलों का वितरण ग्राम जुहली में क्लब की महिलाओं द्वारा आदिवासी मोहल्ले में जाकर महिलाओं को साड़ी फल वितरित किए और स्वच्छता का संदेश दिया और अपने पास साफ सफाई रखना ठंड से बचाव के लिए सभी महिलाओं को समझाया क्लब महिलाओं की उपस्थिति रही कैलाश बाटला जी का विशेष रजनी अग्तवाल रहा सहयोग सतवीर कौर लांबाजी अनीता वैश्य सरोज गुप्ता जी राजकुमारी योगिता मनोचा दमयंती बाटलाजी सुमन जैन की उपस्थिति रही