Latest

माधवनगर से इलेक्ट्रानिक कारोबारी लापता, परिजन परेशान

...

कटनी। माधवनगर के केरिन लाइन क्षेत्र निवासी एक इलेक्ट्रानिक कारोबारी के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। कारोबारी बीती 1 जनवरी की रात साढ़े 9 बजे के बाद से लापता है। बताया जाता है कि इलेक्ट्रानिक कारोबारी हरीश कुमार आहूजा पिता स्वर्गीय रोचामल आहूजा 1 जनवरी की रात साढ़े 9 बजे के बाद से लापता है तथा उसका मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा है। कारोबारी के घर न लौटने से परिजन काफी चिंतित हैं तथा उसकी यहां-वहां खोजखबर ले रहे हैं लेकिन अब तक कारोबारी के संबंध में कोई जानकारी नहीं लगी है। परिजनों के द्धारा इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है। पुलिस भी अपने स्तर पर कारोबारी के संबंध में पता लगा रही है। कारोबारी के संबंध में कोई भी जानकारी अशोक कुमार आहूजा के मोबाइल नंबर-8770718583 पर दी जा सकती है।

 

 
इसे भी पढ़ें-  OMG महिला की हत्या हो गई आरोपी भी जेल में फिर डेढ़ साल बाद वह लौट आई!

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button