Latest
माधवनगर से इलेक्ट्रानिक कारोबारी लापता, परिजन परेशान

कटनी। माधवनगर के केरिन लाइन क्षेत्र निवासी एक इलेक्ट्रानिक कारोबारी के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। कारोबारी बीती 1 जनवरी की रात साढ़े 9 बजे के बाद से लापता है। बताया जाता है कि इलेक्ट्रानिक कारोबारी हरीश कुमार आहूजा पिता स्वर्गीय रोचामल आहूजा 1 जनवरी की रात साढ़े 9 बजे के बाद से लापता है तथा उसका मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा है। कारोबारी के घर न लौटने से परिजन काफी चिंतित हैं तथा उसकी यहां-वहां खोजखबर ले रहे हैं लेकिन अब तक कारोबारी के संबंध में कोई जानकारी नहीं लगी है। परिजनों के द्धारा इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है। पुलिस भी अपने स्तर पर कारोबारी के संबंध में पता लगा रही है। कारोबारी के संबंध में कोई भी जानकारी अशोक कुमार आहूजा के मोबाइल नंबर-8770718583 पर दी जा सकती है।