FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

तुअर उपार्जन पंजीयन का अंतिम मौका, बुधवार तक कराएं रजिस्ट्रेशन

तुअर उपार्जन पंजीयन का अंतिम मौका, बुधवार तक कराएं रजिस्ट्रेशन

कटनी। तुअर उपार्जन पंजीयन का अंतिम मौका, बुधवार तक कराएं रजिस्ट्रेशन।खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत तुअर उपार्जन हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की अंतिम तिथि बुधवार 30 अप्रैल को है। पूर्व में यह तिथि 20 अप्रैल थी।

पंजीयन रिपोर्ट के अनुसार तुअर उपार्जन हेतु पंजीयन कम होने के कारण कृषक हित को दृष्टिगत रखते हुए तुअर के पंजीयन की अंतिम तिथि राज्य शासन ने 20 अप्रैल के स्थान पर 30 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। साथ ही पंजीकृत कृषकों एवं रकबे का सत्यापन अब 5 मई तक हो सकेगा।

Back to top button