jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

Rail Alert मझगवां, जैतवार, उंचेहरा एवं झुकेही स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि और बढ़ाई

Rail Alert। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु चार जोड़ी रेलगाड़ियों का मझगवां, जैतवार, उंचेहरा एवं झुकेही स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले अगस्त माह तक और विस्तारित करने का निर्णय लिया है।

पमरे के जबलपुर मण्डल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली ये चार जोड़ी रेलगाड़ियां लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस, छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस एवं जबलपुर-रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें मझगवां, जैतवार, उंचेहरा एवं झुकेही स्टेशनों पर आगामी 13 एवं 14 अगस्त 2024 तक रूकती रहेंगी।

प्रायोगिक हाल्ट अवधि की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है

1) गाड़ी संख्या 15205/15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ* के मध्य प्रतिदिन चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन का *मझगवां स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव को 15 जनवरी 2024 तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 13 अगस्त 2024 तक कर दिया गया है।

2) गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा के मध्य प्रतिदिन चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का जैतवार स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव को 15 जनवरी 2024 तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 13 अगस्त 2024 तक कर दिया गया है।

3) गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेन का उंचेहरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव को 16 जनवरी 2024 तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 14 अगस्त 2024 तक कर दिया गया है।

4) गाड़ी संख्या 22189/22190 जबलपुर-रीवा-जबलपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का *झुकेही स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव को 16 जनवरी 2024 तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 14 अगस्त 2024 तक कर दिया गया है।या त्री इन ट्रेनों की प्रायोगिक ठहराव की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस/रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन से भी प्राप्त कर सकते है।

Back to top button