रागी जत्था द्वारा कीर्तन अरदास कर गुरुद्वारे में मनाया गया वैसाखी पर्व ,किया लंगर प्रसाद वितरण का आयोजन

रागी जत्था द्वारा कीर्तन अरदास कर गुरुद्वारे में मनाया गया वैसाखी पर्व ,किया लंगर प्रसाद वितरण का आयोज
कटनी । खालसा पंथ के सृजन दिवस बैसाखी पर्व आज रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। बरही रोड स्थित शहर के प्रमुख गुरुद्वारे में आकर्षक सजावट की गई। यहाँ सुबह 9 बजे से 12 कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। इसके बाद दिनभर गुरु का अटूट लंगर चला साथ ही गुरुद्वारा में सिख विद्वान सिख इतिहास पर आधारित कथा वाचन और मीमांसा करेंगे पंजाबी समाज में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। कई घरों में नई शादी की खुशियां मनाई जाएंगी, तो कहीं धार्मिक आयोजन होंगे। जबलपुर से आए रागी जत्थे भाई नरेंद्र सिंह जत्था द्वारा कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इसके बाद लंगर का आयोजन हुआ। रविवार को भोग, कीर्तन, आनंद साहब का पाठ, अरदास और गुरु के लंगर के साथ बैसाखी पर्व मनाया गया। गुरुद्वारे में गिद्दा और भांगड़ा भी हुये पर्व फसल की कटाई और नई फसल की खुशी में मनाया जाता है।
बैसाखी पर्व पर नई फसल से बने पकवानों का विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर घरों में खासतौर पर पंजाबी व्यंजन बनाए जाते हैं। समाज के लोग मिलकर गुरुद्वारे में दाल, सब्जी, चावल, खीर, सलाद और प्रसाद का लंगर तैयार किया। यह लंगर सभी श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक वितरित किया गया पारंपरिक स्वाद और सेवा भाव की झलक पूरे आयोजन में देखने को मिली l