मुरैना में 12वीं के छात्रों का खूनी गेम, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक को उड़ाया

मुरैना में 12वीं के छात्रों का खूनी गेम, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक को उड़ाया
मुरैना: मुरैना जिले में छात्रों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलियां चल गईं. इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है. घटना अम्बाह थाना क्षेत्र स्थित स्थित मिल्हेड़ा तिराहे की है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दो छात्रों के बीच पुरानी रंजिश
मुरैना जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र की हद में आने वाले मिल्हेड़ा गांव निवासी बीरपाल तोमर के बेटे आर्यन और अजय तोमर की सिकरोड़ी निवासी अमन दीप तोमर से 6 महीने से दुश्मनी चली आ रही थी. आर्यन और अमनदीप दोनों ही 12वीं क्लास के छात्र हैं. इनके बीच पहले भी दो बार लड़ाई हो चुकी थी. इसकी रिपोर्ट अम्बाह थाने में दर्ज है. बुधवार की शाम भी दोनों में विवाद हुआ. मिढ़ेला चुंगी, पिनाहट रोड पर आर्यन अपने बड़े भाई अजय तोमर और साथियों के साथ खड़ा था.
एक दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग
इसकी सूचना मिलने पर अमनदीप तोमर अपने साथी नितिन तोमर, सूरज तोमर, मनु तोमर, किशन तोमर, अभिषेक सैनी और रॉकी तोमर को साथ लेकर हथियारों से लैस होकर वहां पहुंच गया. बताते हैं कि, दोनों पक्ष आमने-सामने आए और हथियार तानकर एक दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें आर्यन और उसके बड़े भाई अजय तोमर काे गोली लगी. दूसरे पक्ष का अमन तोमर भी गोली लगने से वहीं गिर गया.
इलाज के दौरान छात्र के भाई की मौत
दोनों ओर से रुक-रुककर हो रही फायरिंग में बीच बचाव करने के लिए अल्मेड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय सत्यवीर उर्फ लला तोमर गया. उसके पैर में भी पिस्टल की एक गोली जा धंसी. अमन तोमर को गर्दन में कंठ के नीचे और अजय तोमर के सिर में कान के नीचे गोली लगी थी, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए ग्वालियर के अस्पताल भेजा गया. घायलों के बयान लेने के लिए अंबाह पुलिस की एक टीम ग्वालियर रवाना की गई थी. बताया जा रहा है की ग्वालियर में उपचार के दौरान अजय की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है.