katniमध्यप्रदेश

शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता पूर्वक कराया जायेगा निराकरण-धनश्री जैन 

कटनी /गत दिवस विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कटनी में आयोजित शिक्षा समस्या निवारण शिविर में, शिविर का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी- कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के प्रांतीय प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत ने बताया कि उनके विभाग में कार्यरत शिक्षक हितेषी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री धनश्री जैन अपने विकासखंड के समस्याग्रस्त शिक्षक-शिक्षि काओं की समस्यायों के निराकरण के प्रति वेहद संवेदनशील नजर आयीं . उन्होंने शिविर में उपस्थित हुए सभी जरूरतमंद शिक्षकों को मौके पर ही विश्वास दिलायीं कि उनकी हर छोटी-बड़ी समस्याओं के निराकरण समय -सीमा में करने हेतु वे निरंतर सक्रिय रहती हैं.

यथा शीघ्र राहत प्रदान कराने की उम्मीद

शिविर में सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षकों के पेंशन प्रकरण से लेकर,अन्य सभी शिक्षकों के आर्थिक हित से जुड़े वे सभी भुगतान जो विगत काफ़ी दिनों से टेक्निकल या किसी और कारणों के चलते उनके कार्यालय में लंबित हैँ. उन्हें वे व्यक्तिगत रूचि लेकर सन्बंधित शिक्षकों के हित में भुगतान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य में तेजी लायेंगी.शिक्षकों की लन्बित अनुकम्पा नियुक्ति की फाइल को वरिष्ठ कार्यालय भेजकर संबंधित प्रकरण में यथा शीघ्र राहत प्रदान कराने की उम्मीद जगाते हुए, उन्होंने भुगतभोगी परिवार को वगैर विलंब किये, उनका हक उन्हें दिलाने मेंअपनी तरफ से पूरा पूरा सहयोग करने की बचनबद्धता दर्शायीं. शिक्षकों के क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान और बकाया एरियर्स का समय पर भुगतान न होने से शिक्षकों में व्याप्त असंतोष को निर्मूल करने की दिशा में वे लगकर काम करने का मन बनाते हुए, अपने कार्यालय से लंबित प्रकरणो को समूल समाप्त करने की इच्छा शक्ति जाग्रत कीं .

क्रमोंन्नति और पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों

क्रमोंन्नति और पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों से गोपनीय चरित्रावली तैयार करने और उस पर सक्षम अधिकारी से हस्ताक्षर कराकर उसे यथा शीघ्र कार्यालय में जमा करने का उनके द्वारा पात्र शिक्षकों को निर्देश दिया गया.शिक्षकों और विशेष कर सेवा निवृत्त शिक्षकों के भविष्य निधि खाता में गड़बड़ी और गुमसुदा कटौतीयों में सुधार करवाने हेतु वे ए.जी.एम.पी. ग्वालियर से शिक्षकों के पक्ष में कार्यालीन पत्र व्योहार कर उनकी समस्याओं का समाधान कराने में विशेष सहयोग करने की ओर अपनी स्वस्थ्य मानसिकता कापरिचय दिया गया .शिविर में भेंट के दौरान उन्होंने प्रांतीय प्रवक्ता अधिकारी कर्मचारी -संयुक्त मोर्चा संघ श्री राजपूत को शिक्षकोंऔर कर्मचारियों की हर प्रकार की विभागीय समस्याओं के निराकरण के लिये उनसे व्यक्तिगत बात करके समस्या का हल प्राप्त करने की बात कही गयी.उनके द्वारा स्पष्ट किया गया कि उनके कार्यालय के सभी लिपिक कार्य के प्रति निष्ठित और ईमानदार हैं. यही कारण है, कि वे शिक्षकों के आर्थिक हित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करा कर शिक्षकों की समस्याओं को वे समय पर निपटाने हेतु दिये गये आश्वासन पर वे पूरा भरोसा रखती हैं.विकासखंड शिक्षा अधिकारी कटनी की चुस्त -दुरुस्त क्रिया प्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए, श्री राजपूत द्वारा उनको अग्रिम धन्यवाद देकर उनका मनोबल और कर्मचारी हितेषी हौसला बढ़ाया गया.

Back to top button