कटनी । विगत जुलाई 2023 से बढ़े हुये 3% मंहगाई भत्ता की किस्त के बकाया का भुगतान शासन द्वारा किस्तों में किये जाने के आदेश दिये जाने के बाद भी आज पर्यन्त तक घोषित महंगाई भत्ता के एरियर्स की राशि शिक्षकों के खाते में न आने से जिले के शिक्षकों में असंतोष पनपना स्वभाविक है. एरियर्स की एक मुस्त राशि प्राप्त करने हेतु लगातार एक बर्ष से इंतज़ाररत शिक्षकों के धैर्य की प्रशंसा करते हुये, अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के प्रांतीय प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत ने इस हेतु जबाबदेय अधिकारीयों को आड़े हाथों लेते हुये,जिला कोषालय से लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संकुल कार्यालयों में बैठे लिपिकीय अमला को खबरदार किया गया है.शिक्षक नेता द्वारा स्पष्ट किया गया कि इस बात की जाँच कराई जावे,कि आखिर किसकी गलती की वजह से शिक्षकों को उनके वित्तीय अधिकार से उन्हें इतने दिनों से महरूम रखा गया.शिक्षकों के पक्ष में शासन द्वारा जारी आठ माह के मंहगाई भत्ते की किस्त के भुगतान के संबंध में दिये गये आदेश को अमलीजामा पहनाने में हो रहे लेट लतीफी पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुये, उन्होंने जिला कलेक्टर से चर्चा कर समस्या का तुरंत निवारण करने का आश्वासन प्रांतीय कार्यालय एन. के.जे.में उनसे अपनी समस्या लेकर आये भुक्तभोगी शिक्षकों को दिये. शिक्षक नेता श्री राजपूत ने साफ किया कि, शिक्षकों को समय पर
एरियर्स राशि का भुगतान न करा पाने वाले अधिकारीयों से इसका जबाब तलब किया जावे, भुगतान के जबरजस्त लेटलातीफी से हो रहे वित्तीय नुकसान की भरपाई भी उन्हीं जबाबदेय अधिकारीयों के वेतन से से ही कराया जावे.शिक्षक नेता ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये, इसे कटनी जिले में जबाबदेय अधिकारीयों की हठ धार्मिता को शासकीय आदेश की अवहेलना के पर्याय से नवाजे हैं.उन्होंने बगैर किसी ज्ञापन,आंदोलन,अनसन, रैली आदि के यथा शीघ्र लंबित डी. ए.एरियर्स भुगतान की उम्मीद जताये हैं।