कटनी। थाना कुठला अंतर्गत ग्राम कन्हवारा में प्रतिवर्ष की तरह विसर्जन का कार्यक्रम होता है आज दिनांक 18/09/2024 को चल समारोह व दिनांक 19/09/2024 को डोल कमेटी कन्हवारा के द्वारा लोगो के मनोरंजन के लिए नृत्य का आयोजन किया जाता है जिसे डोल महोत्सव के नाम से जाना जाता है ।
एवं मेला का आयोजन भी किया जाता है, जिसे देखने के लिए आस पास के गाँवो से काफी जनसमूह एकत्रित होता है । थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। काफी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा और सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात किया गया है ।
थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया जी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला पुलिस कानून व्यवस्था के लिए अलग अलग स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया है हम शांतिपूर्ण विसर्जन के लिए कर्तव्य पर पाबंद है ।
[…] […]