भोपाल। मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा कि तीन वर्षीय बेटी के साथ स्कूल के शिक्षक कासिम रेहान द्वारा दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आया है। दरिंदगीपूर्ण घटना की मैं निंदा करता हूं और मामले में कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि भोपाल के कमलानगर थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल के शिक्षक द्वारा दुष्कर्म करने की घटना को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गंभीरता से लिया है।
मुख्य सचिव वीरा राणा कहा है कि मुख्य न्यायाधीश से मिलकर जल्द से जल्द विशेष न्यायालय में इस प्रकरण का निराकरण कराने का प्रयास करें।
सरकार इस मामले में कड़ी से कड़ी सजा दिलवाकर बेटी को न्याय दिलाएगी। वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कड़ी सजा दी जाएगी। साथ ही स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।