Breaking
8 Nov 2024, Fri

उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए सतना जा रहे आरोपियो से बरही पुलिस ने पकड़ा स्विफ्ट कार मे भारी मात्रा में गांजा

...

उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए सतना जा रहे आरोपियो से बरही पुलिस ने पकड़ा स्विफ्ट कार मे भारी मात्रा में गांजा* पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस के व्दारा शिफ्ट कार मे उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए कटनी में भारी मात्रा में गांजा तस्करी करने वालो के विरुद्ध बरही पुलिस की सख्त कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य मे थाना बरही पुलिस द्वारा दिनाक 30 जून को मुखबिर की सूचना पर की ग्राम मानपुर से बरही की तरफ एक सफेद रंग की शिफ्ट कर क्रमांक एमपी 19 सीसी 7982 अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए आ रही है की सूचना पर मय हमराह स्टॉफ घेराबंदी करके मानपुर तरफ से आ रही शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 7982 को रोककर चेक किया गया तो कार चालक ने अपना नाम1. धीरेंद्र कुमार अहिरवार पिता मुन्ना प्रसाद अहिरवार उम्र 31 वर्ष निवासी अमोधा नई बस्ती पोस्ट महादेवा तहसील रघुराजनगर थाना सिविल लाइन सतना जिला सतना का होना बताया और बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 2. कृष्ण कुमार अहिरवार ऊर्फ विपिन पिता हीरामन अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम श्री नगर पोस्ट धौरहरा तहसील रघुराजनगर थाना सिंहपुर जिला सतना का होना बताए जिनसे कार की चेकिंग के दौरान तलाशी लेने पर कार की डिक्की मे दो बोरियो मे कुल वजन 43 किलों 170 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए मिला जिसकी कीमती करीब चार लाख तीस हजार रुपये एवम शिफ्ट कार जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए कुल मसरूका करीब 9,30,000 रुपए मिला जो आरोपियों के कब्जे से जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश कर जेल भेजा गया है।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , चौकी प्रभारी उप निरी केके पटेल उप निरी. विनोद कांत सिंह , उप निरी शैलेंद्र सिंह सेंगर , सउनि महेश प्रताप सिंह, सउनि दिनेश प्रसाद गौतम, प्र आर. अजय पाठक, प्रआर उदय,आर विवेक श्रीवास्तव ,आर अवधेश प्रताप सिंह ,आर गिरिवर सिंह की मुख्य भूमिका रही।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम