FEATUREDLatest

गौ तस्करी रोकने अवैध पशु बाजार बन्द करने बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

गौ तस्करी रोकने अवैध पशु बाजार बन्द करने बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

...

कटनी -कटनी जिले की सीमा वर्ती क्षेत्रों में गौ तस्करी चरम सीमा पर है जिले के अन्दर चल रहे अवैध गौ पशु बाजार, गौ तस्करी के केन्द्र बने हुए है। जिले में रीठी तहसील अन्तर्गत बड़ागाँव, बाकल व ढीमरखेड़ा तहसील के गनियारी ग्राम सहित ये तीनो बाजार गौ तस्करी केन्द्र बने हुए है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के दलालो के द्वारा भारी मात्रा में इन तीन स्थानो में भारी संख्या में एकत्र कर शहर के अलग अलग सीमावर्ती क्षेत्रों के तस्करो के द्वारा गौवंश को कत्ल खानो तक ले जाने का काम किया जाता है। पूर्व में भी संगठन के द्वारा पूर्व में भी ये जानकारी विस्तृत शासन की दी गई है। जिस पर आज दिनांक तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है। जिसमें गौ तस्करी के होसले बुलन्द है और लगातार गौ तस्करी में सक्रीय है। अतः आप माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन करते है कि जिले में चल रहे इस प्रकार के अवैध पशु बाजार को बन्द कर गौ तस्करो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायें ताकि गौ माता को बचाया जा सकें महोदय कटनी जिले के सभी मुख्य मार्गो में एवं कटनी नगर से लगे हुए कुछ बस्तियों में की सरकारी एवं दरमान की जमीनो में कब्जे की गतिविधि बहुत तेजी से बढ़ रही है जैसा कटनी नगर के साथ ग्राम जुगियाकॉप में सरकार द्वारा प्रदान दरमान की जमीन में बाहरी मुसलमानों के द्वारा पूरी भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। जिससे अपना जीवन यापन करने के लिए दरमान को दर बदल ठोकरे खाना पड़ रही है।’ कटनी नगर से लगे ग्राम चाका के पास लमतरा, जुगियाकॉप, बिलहरी, गयाकुण्ड के पास रोशन नगर ठाकुर भोजनालय के पास बाहरी लोगो के द्वारा लगातार कब्जा कर बड़ी संख्या में संवेदनशील लोगो की संख्या बड़ी है दो वर्ष के अन्दर जमीनो में कब्जा कर मकान बनाना एवं बाहरी व अपराधी को शरण देकर अनैतिक कार्य जोरो से चल रहे हैं। यह पूरा विषय शहर की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। अतः यह जमीन को पूर्ण रूप से खाली कराकर ऐसे सभी संवेदनशील लोगो की पहचान हेतु कार्यवाही कराई जाये आपसे हम विनम्र आग्रह करते है कि कटनी जिले कों सम्पूर्ण रूप से गौचर गौठान की भूमि को भूमाफियों से तत्काल खाली कराने एवं गौचर गौठान की भूमि को खाली करा गौ अभ्यारण एवं गौमाता के जीवन यापन हेतु नया प्रकल्प प्रयास अपेक्षित है। अहमद नगर में संचालित बूचड़ खाना तत्काल बन्द किया जायें एवं अन्य समय में सड़को पर बैठने वाले गौवंश को सुरक्षित गौशालाओं में रखा जावें। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल आपसे यह मॉग करते है कि ज्ञापन में दिये हुये सभी बिन्दुओ पर गहन चिन्ता करते हुये सभी प्रकार की माँगो को पूर्ण करने की मांग रखीl

इसे भी पढ़ें-  जिंदगी को संवरने के लिए 2024 में छोड़ें ये 5 आदतें और 2025 में नई शुरुआत करें
 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button