PM Usha Yojana: पीएम उषा के तहत विश्वविद्यालय को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये, NAAC ग्रेडिंग अच्छी होती तो मिलते 100 करोड़
PM Usha Yojana: पीएम उषा के तहत विश्वविद्यालय को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये, NAAC ग्रेडिंग अच्छी होती तो मिलते 100 करोड़

PM Usha Yojana: पीएम उषा के तहत विश्वविद्यालय को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को पीएम उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के तहत 20 करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा। इससे भवनों का जीर्णोद्धार के साथ कौशल विकास के लिए लैब बनाए जाएंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम उषा के तहत योजनाओं की घोषणा की। कार्यक्रम का विद्यापीठ में कुलपति प्रो. एके त्यागी समेत अन्य अधिकारियों ने प्रसारण देखा।
काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने बताया कि पीएम उषा के तहत विश्वविद्यालय को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। विश्वविद्यालय की नैक ग्रेडिंग अच्छी नहीं होने के कारण हमें 100 करोड़ का अनुदान नहीं मिल पाया। ऐसे में हर हाल में हम सभी को आगामी दिनों में होने वाली नैक मूल्यांकन में ए डबल प्लस या ए प्लस ग्रेड पाना होगा।
विश्वविद्यालय की टीम ने नैक मूल्यांकन के लिए अच्छी तैयारी की है। उम्मीद है कि आगे हम बेहतर होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को नैक मूल्यांकन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय, कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह, प्रो. केके सिंह, उपकुलसचिव हरीश चन्द, प्रो. राजेश मिश्रा, प्रो. अनुराग कुमार सहित अन्य शिक्षक, छात्र मौजूद रहे।