
PM Modi in Adampur Airbase: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी मंगलवार को अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. ऑपेरशन सिंदूर के नायकों से पीएम मोदी ने सुबह-सुबह मुलाकात की. जैसे ही पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे, वहां जोशीले जवानों का जोश और हाई हो गया. सबने पीएम मोदी के सामने ही भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. उनके चेहरे की चमक बता रही थी कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका जोश हाई है.
ऑपरेशन सिंदूर… पाकिस्तान को खौफजदा करने के लिए बस नाम ही काफी है. भारत ने कैसे पाकिस्तान को जख्म पर जख्म दिए, यह पूरी दुनिया ने देखा. दुश्मन के घर में घुसकर दुश्मनों को मारना यह नए भारत के लिए न्यू नॉर्मल है. धरती हो या आसमान, हर तरफ से भारत ने पाकिस्तान और उसके आतंकियों की कमर तोड़ दी. पहलगाम अटैक का बदला लेने में भारत की तीनों सेनाओं ने अहम भूमिका निभाई. ऑपरेशन सिंदूर से उनका जोश हाई है. पाकिस्तान पस्त है. ऐसे में सेना के बीच अचानक पीएम मोदी का जाना, पाकिस्तान के लिए किसी सदमे से कम नहीं है.
ऑपरेशन सिंदूर के हीरो और अन्य जवानों संग पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीर अब सामने आई है. इस तस्वीर को देखकर जहां भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. वहीं, पाकिस्तान को मिर्ची लग जाएगी. सेना के जवानों के साथ पीएम मोदी की यह तस्वीर, महज तस्वीर नहीं, बल्कि पाकिस्तान को एक कड़ा मैसेज है. आंख में अंगार, माथे पर त्रिशूल वाली टोपी और पीछे लिखी इबारत से पीएम मोदी ने साफ संदेश दे दिया है कि दुश्मनों का संहार होकर रहेगा.