Picture Of The Day: प्रधानमंत्री आवास में नए सदस्य की एंट्री, जानें कौन है ‘दीपज्योति’?
प्रधानमंत्री आवास में नए सदस्य की एंट्री, जानें कौन है 'दीपज्योति'?
Picture Of The Day: PM मोदी के आवास पर आया नया सदस्य, नाम ‘दीपज्योति’ रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जानवरों के प्रति प्रेम कई बार सामने आता है. हाल ही में एक बार फिर पीएम मोदी का जानवरों से प्रेम दिखाई दिया. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर बताया, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है. यह सदस्य कोई और नहीं बल्कि एक नन्ही सी गाय है
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर गाय का नाम रखने की कहानी सुनाते हुए कहा, हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’ लोक कल्याण मार्ग पर पीएम आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है. प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है. इसलिए, मैंने ‘दीपज्योति’ नाम रखा है
गाय को दुलार करते दिखे पीएम
पीएम ने अपने नए सदस्य के साथ एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें गाय पीएम के संग उनके आवास पर खेलती हुई दिखाई दे रही है. मंदिर में पूजा के दौरान भी गाय पीएम के साथ ही मौजूद है. पीएम ने पूरी श्रद्धा के साथ गाय के गले में फूलों की माला डाली और फिर शॉल ओढ़ाया और उसके बाद अपनी गोद में प्यार से बैठाया. जिसके बाद पीएम ने गाय को बच्चों की तरह प्यार भी किया.
नन्हे सदस्य को पीएम कर रहे दुलार
पीएम मोदी ने गाय के सिर पर मौजूद ज्योति चिह्न को भी छुआ, तस्वीरों में गाय भी पीएम को प्यार करती नजर आ रही है. पीएम की गोद में किसी छोटे बच्चे की तरह गाय का बच्चा बैठा है, जिसके सिर को पीएम सहला रहे हैं.
पीएम ने नन्हे सदस्य संग तस्वीर की शेयर
पीएम मोदी ने इस मौके पर अपने नए सदस्य के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की, जिनमें पीएम दीपज्योति के साथ खेलते हुए, उसको प्यार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले भी पीएम का गाय के लिए प्रेम नजर आया था, जब जनवरी के महीने में पीएम मोदी पुंगनूर गाय के साथ दिखाई दिए थे. पीएम ने अपने आवास पर इन गाय को खाना खिलाया था और वो उस समय भी गाय को पुचकारते हुए नजर आए थे
You must be logged in to post a comment.