कल और परसों सामूहिक अवकाश में रहेंगे पटवारी, मांग पूरी न होने पर लिया निर्णय
कटनी। मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आह्वान पर कटनी जिले की समस्त तहसीलों रीठी, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, स्लीमनाबाद, कटनी, कटनी नगर, विजयराघवगढ़, बड़वारा व बरही में समस्त पटवारी अपनी न्यायोचित मांगों के समर्थन में कल 19 सितंबर एवं परसों 20 सितंबर को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने 9 सितंबर को पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिले में प्रांतीय आह्वान पर अपनी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम स्मरण पत्र (ज्ञापन) देकर मांग की गई थी कि हमारी जायज मांगो का समय से निराकरण किया जाए। किंतु यह भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा था कि जल्द से जल्द निराकरण नहीं किया गया तो पटवारी उक्त दिनांक मैं सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। जिससे जनता को होने वाली परेशानियों के लिए शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। वर्तमान में खरीफ गिरदावरी, जाति प्रमाण पत्र धारणाधिकार, पट्टों का सर्वे, अतिवृष्टि आदि से क्षतिग्रस्त मकानों की जानकारी आदि जनकल्याणकारी कार्य प्रभावित होंगे। जिसके लिए पटवारी संघ खेद व्यक्त करता है। आज दिनांक तक सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंगी, जिससे पटवारियों मैं निराशा व्याप्त हो रही है।