गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान कोतवाली पुलिस रही मुस्तैद, जुलूस के दौरान शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की गई कठोर कार्यवाही

IMG 20240918 WA0002

पुलिस अधीक्षक   अभिजीत कुमार रंजन द्वारा गणेश विसर्जन जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं जुलूस के दौरान अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा द्वारा आयोजित गणेश विसर्जन जुलूस के शांतिपूर्ण रूप से निकाले जाने हेतु सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा जुलूस का सफल संचालन करते हुए लगातार अपने दल-बल के साथ जुलूस के अगले हिस्से से लेकर पिछले हिस्से तक का लगातार पैदल भ्रमण किया गया और समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए समय से विसर्जन किए जाने हेतु समझाईश दी गई। साथ ही संदिग्धों को रोककर उनकी चैकिंग की गई।


जुलूस के दौरान ही अराजकता फैलाकर शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले 03 आरोपियों सोहेल अहमद नि. रोशन नगर, भोलू बर्मन और अनिल केवट दोनों निवासी तिलक कालेज के पास एनकेजे कटनी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 170 बीएनएस एवं 126, 135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक 20-22 साल का लड़का अपने पास बटनदार चाकू रखे है और जुलूस में चाकूबाजी की घटना घटित करने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताए हुलिए के लड़के की तलाश की गई जो पुलिस की चहल-कदमी से जुलूस से भागकर चौपाटी के तरफ भाग गया। जिसे थाना स्टाफ के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया।

जिसके कब्जे से 01 लोहे का बटनदार चाकू जप्त किया गया। पकड़ा गया आरोपी दीपक सिंह उर्फ छोटू ठाकुर पिता इंद्रजीत सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जयहिंद चौक झर्रा टिकुरिया कटनी का रहने वाला है। आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाए जाने पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 582/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना रंगनाथनगर में पूर्व में भी चाकूबाजी के प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए है।

इसे भी पढ़ें-  रोड ना बनने पर आक्रोशित संजय नगर वासियो ने किया नगर निगम का पुतला दहन निकाला अर्थी जुलुस

आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
थाना कोतवाली पुलिस की सजगता के चलते बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण रूप से ईद मिलादुन्नवी, विश्वकर्मा जयंती और गणेश विसर्जन के जुलूस शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए गए है। जिसके लिए गणेश समिति के सदस्यों के द्वारा पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया गया है।


कार्यक्रमों के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए पहले से ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजनग के मार्गदर्शन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डा. संतोष डेहरिया, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई है, जिसके फलस्वरूप त्यौहारों के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता