Breaking
15 Oct 2024, Tue

निर्माण स्थल पर मधुमक्खी का हमला: एलएनटी कंपनी के 5 श्रमिक घायल

Screenshot 20240918 143324 WhatsApp

कटनी। रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगल नगर क्षेत्र में एलएनटी कंपनी द्वारा ग्रेड सेपरेटर ब्रिज का काम किया जा रहा है आज सभी श्रमिक यहां कार्य करने पहुंचे थे पास ही ब्रिज के एक हिस्से में मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था जैसे हटाने के प्रयास श्रमिको द्वारा किया जा रहा था इसी दौरान मधुमक्खियां ने यहां कार्यरत श्रमिकों पर हमला कर दिया जिसमें 5 श्रमिक घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घायल श्रमिकों में मनोज पटेल निवासी कुम्हरवारा, अनिल पटेल पिपरिया, निहाल नट, प्यारेलाल नट, किशन नट तीनो निवासी दमोह मधुमक्खी के हमले से घायल हुए है।

   
इसे भी पढ़ें-  ट्रेन से गिर कर घायल हुए युवक को डायल 100 वाहन ने पहुंचाया अस्पताल

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता