FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

कटनी नगर की बेटी राशि सचदेवा राष्ट्रपति द्बारा एमटेक में गोल्डमेडल से सम्मानित

कटनी नगर की बेटी राशि सचदेवा राष्ट्रपति द्बारा एमटेक में गोल्डमेडल से सम्मानित

...

कटनी।कटनी नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हाऊसिंग बोर्ड निवासी श्री राजू सचदेवा एवं श्रीमति सुनीता सचदेवा की प्रतिभावान पुत्री सुश्री राशि सचदेवा को आज राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है
आथ 18सितम्बर को नगर की होनहार बेटी राशि सचदेवा को राष्ट्रपति द्बारा गोल्डमेडल से सम्मानित किया गया।

राशि ने एमएनआईटी एनआईटी जयपुर से एमटेक में किया टाप

राशि ने एमएनआईटी एनआईटी जयपुर से एमटेक में टाप करने का गौरव हासिल किया है। राशि सचदेवा अपने अथक परिश्रम लगन और मेहनत से एनआईटी जयपुर में अपने बैच की सबसे सफल छात्रा रही है।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राशि को सम्मानित किया गया जो न केवल उनके परिवार के लिये बल्कि समूचे कटनी नगर के लिये गर्व का विषय है।

राशि ने अपनी इस सफलता पर कहा कि ये मेरे परिवार शिक्षकों और दोस्तों का साथ है।।जिसने मुझे आज इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की। राशि की इस उपलब्धि ने कटनी का नाम समूचे देश में गौरवान्वित किया है।

कटनी के लोग राशि के इस महान सफलता को लेकर बेहद गर्व महसूस कर रहे है।राशि ने अपनी इस उपलब्धि पर माता पिता एवं गुरूजनों का आशीर्वाद माना।नगर की बेटी नगर की शान राशि के उत्कृष्ट परिणाम पर सचदेवा परिवार को इष्टमित्रों शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button