Latest
जैन धर्माथ औषधालय के नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर में रोगियों को मिला परामर्श, इंदौर के वैघ किया अस्थमा, साईटिका व गठिया वाद का उपचार

कटनी। कन्हैयालाल गिरधारी लाल जैन धर्माथ औषधालय ट्रस्ट के तत्वाधान में झंडा बाजार स्थित औषधालय में इंदौर से पधारे वैद्य एस.पी.मिश्रा द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर लगाया गया। शिविर में 161 अस्थमा/श्वास, हड्डी रोग, साईटिका, घुटने का दर्द गठिया वाद आदि के रोगियों को परामर्श एवं दवा वितरण की गई। इस अवसर पर प्रसन्न कुमार जैन, सुधीर कुमार जैन, पंचायत अध्यक्ष संजय जैन, सन्नी सिंघई, शांति सिंघई, सनत सिंघई, मनीष जैन बड्डे, शरद सरावगी, प्रमोद जैन, मगन जैन, साकेत सिंघई, कमल जैन ने दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया संस्था के सचिव प्रमोद जैन कक्का ने बतलाया कि विगत 90 वर्षो से जैन धर्माथ औषधालय में विभिन्न रोगों की नि:शुल्क दवाई वितरण की जा रही है।