
आदिमानव के रहन सहन सहित पिकनिक स्पॉट की जानकारी से रूबरू हुए प्रतिभागी, रिचार्ड डेविड रहे प्रतियोगिता के विजेता, कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई कटनी को जानों ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से प्रागैतिहासिक पृष्ठभूमि सहित कटनी के प्रमुख पर्यटक स्थलों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी हासिल हो रही है। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागी रोजाना ही कटनी जिले के प्रमुख श्रद्धा एवं आस्था के स्थलों सहित पर्यटन स्थलों, पुरातत्व संस्कृति एवं अन्य विशेषताओं के बारे में बारीकी से जान रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 10 जून 2024 से प्रारंभ हुई यह प्रतियोगिता अपने दूसरे सप्ताह की अवधि पूर्ण करने जा रही है।
पर्यटक स्थल शैल वन और संगम घाट भुडसा से परिचित हुए प्रतिभागी
गुरूवार को आयोजित इस ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को कटनी के आर्कषण का केन्द्र झिंझरी स्थित शैल वन पार्क के माध्यम से आदि मानव के रहन सहन और उनकी जीवन शैली के 10 हजार साल पुराने इतिहास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई। इसके अलावा प्रतिभागियों ने इस प्रयियोगिता के माध्यम से कटनी नगर के बड़वारा तहसील स्थित अपने आप में अद्भुद और दिल लुभाने वाले पर्यटन स्थल भुड़सा के संगम घाट के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
गुरूवार क्विज के विजेता प्रतिभागी
गुरुवार को आयोजित प्रतियोगिता की प्रश्नोत्तरी का सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों हेतु शुक्रवार प्रातः रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के उपरांत विजेता चुने गए। जिनमें कटनी के आदर्श कॉलोनी निवासी रिचार्ड डेविड ने प्रथम, शेर चौक जालपा वार्ड निवासी अमर रैदास ने द्वितीय तथा रोशन नगर कटनी निवासी समृद्धि श्रीवास्तव ने तृतीय पुरस्कार जीता। वहीं ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कटनी के विमल द्विवेदी एवं लिटिल स्टार फाउंडेशन की पंखुडी खटीक ने एक – एक सांत्वना पुरस्कार जीता।