Latest

Opening Bell: हरे निशान में खुला बाजार, Sensex 300 अंक उछला, Nifty 24,900 के ऊपर

https://www.instagram.com/yash_bhart_news?igsh=MWYyYTZiemUzNzZrag==

Opening Bell : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक एसएंडपी सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने सोमवार को मजबूती के साथ शुरुआत की। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण से यह संकेत मिला कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला जल्द ही शुरू हो सकता है। एसएंडपी सेंसेक्स 81,304 पर पहुंच गया, जो 0.27 प्रतिशत की बढ़त में था, जबकि निफ्टी 50 24,906 के स्तर पर 0.33 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिखा।

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार के आज यानी सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ खुलने की संभावना है, क्योंकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पॉवेल के भाषण से संकेत मिला है कि सितंबर की आगामी बैठक में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को पॉवेल के जैक्सन होल इकोनॉमिक सिम्पोजियम में दिए गए भाषण के बाद तेजी से बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.14 प्रतिशत बढ़कर 41,175.08 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.15 प्रतिशत बढ़कर 5,634.61 पर और नैस्डैक कंपोजिट 1.47 प्रतिशत बढ़कर 17,877.79 पर पहुंच गया।

इसके अलावा, एशियाई शेयरों में हल्की बढ़त हुई, जबकि डॉलर और बांड यील्ड में गिरावट आई। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़े अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ाएंगे।

MSCI का एशिया-प्रशांत क्षेत्र का जापान के बाहर का सबसे बड़ा सूचकांक 0.4 प्रतिशत बढ़ा, जबकि पिछले हफ्ते यह 1.1 प्रतिशत बढ़ा था। इसी तरह, दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.3 प्रतिशत चढ़ा।

जापान का निक्केई 0.7 प्रतिशत नीचे आया क्योंकि मजबूत येन ने निर्यात करने वाली कंपनियों के शेयरों पर दबाव डाला।
ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.61 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.89 प्रतिशत बढ़कर 17,768 स्तर पर पहुंच गया।

बीते शुक्रवार कैसी थी बाजार की चाल?

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते 23 अगस्त (शुक्रवार) को शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 33.02 अंकों की बढ़त के साथ 81,086.21 के लेवल पर और 50 शेयरों वाला Nifty-50 0.05% यानी 11.65 अंकों की मजबूती के साथ 24,823.15 के लेवल पर बंद हुआ।

READ MORE : http://Interarch Building Products IPO: शेयर बाजार में आज लिस्ट होगा आईपीओ, GMP से मजबूत शुरुआत के संकेत

ऑटो सेक्टर के दम पर आज शेयर बाजार को मामूली बढ़त बनाने में मदद मिली। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान सेंसेक्स 81,231.49 के हाई और 80,883.26 के लो लेवल पर ट्रेड किया था, वहीं, निफ्टी 50 का इंट्रा डे हाई 24,858.40 और लो 24,771.65 का रहा। ओपनिंग प्राइस की बात की जाए तो सेंसेक्स 81,165.65 पर और निफ्टी-50 24,845.40 के लेवल पर ओपन हुआ था।

Back to top button