Latest

CECA: भारत-ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक संबंध बढ़ाने पर दिया जोर, तीन दिन की बैठक में इन 5 क्षेत्रों पर हुई बातचीत

...

CECA : भारत और ऑस्ट्रेलिया ने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (CECA) की 10वें दौर की वार्ता के दौरान वस्तुओं, सेवाओं और डिजिटल व्यापार सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। आज जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने आर्थिक साझेदारी को मजबूत और बेहतर करने की प्रतिबद्धता जताई।

यह वार्ता 19 से 22 अगस्त के दौरान सिडनी में हुई। बैठक के दौरान बातचीत सरकारी खरीद, उत्पादन के मूल स्थान संबंधी नियम और कृषि तकनीक जैसे क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

CECA : बयान में कहा गया, ‘बैठक में एक-दूसरे के प्रस्तावों पर बेहतर समझ एवं सहमति बनाने के साथ ही मतभेदों को दूर करने के लिए व्यापक चर्चा और बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने घरेलू संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखते हुए किसी संतुलित नतीजे तक पहुंचने के लिए प्रयास किए।’

दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों की भी समीक्षा की। बैठक में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने और उसे बढ़ाने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। बयान में कहा गया है, ‘दोनों पक्षों ने यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए कि सीईसीए वार्ता का कोई सार्थक लाभ हो और दोनों पक्षों के लिए संतुलित परिणाम निकले।’

CECA : जून में भारत में आम चुनाव संपन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच पहली बार वार्ता हुई। यह वार्ता का 10वां दौर था जिसका आयोजन पिछले दौर से करीब 5 महीने के अंतराल पर हुआ। प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए वार्ता के इन दो दौरों के बीच कई अंतर-सत्रीय बैठकें भी आयोजित की गईं।

इसे भी पढ़ें-  फर्जी अतिथि शिक्षकों और मजदूरों के नाम पर 2 करोड़ 60 लाख रुपए वेतन का आहरण अपने रिश्तेदारों के खातों में करा दिया

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए वार्ता का अगला दौर नवंबर में भारत में आयोजित होने की संभावना है।

जून में बिज़नेस स्टैंडर्ड ने खबर दी थी कि ऑस्ट्रेलिया अगले 6 से 7 महीनों में भारत के साथ सीईसीए वार्ता को समाप्त करने पर जोर दे रहा है, क्योंकि वहां मई, 2025 में संघीय चुनाव होने हैं।

CECA : प्रस्तावित व्यापक व्यापार समझौते में 5 क्षेत्रों को शामिल करने की परिकल्पना की गई है। इसमें वस्तुओं एवं सेवाओं के अलावा डिजिटल व्यापार, सरकारी खरीद, उत्पादन के मूल स्थान संबंधी नियम शामिल हैं। दोनों पक्षों ने व्यापक व्यापार समझौते में प्रतिस्पर्धा नीति, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (MSME), नवाचार, कृषि तकनीक, महत्त्वपूर्ण खनिज और खेल जैसे नए क्षेत्रों को भी शामिल करने में दिलचस्पी दिखाई है।

READ MORE : https://Interarch Building Products IPO: शेयर बाजार में आज लिस्ट होगा आईपीओ, GMP से मजबूत शुरुआत के संकेत

आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते (ECTA) पर हस्ताक्षर होने के करीब दो महीने बाद फरवरी 2023 में CECA वार्ता शुरू हुई थी। दोनों देशों ने अप्रैल 2022 में ईसीटीए पर हस्ताक्षर किए थे और वह उसी साल 29 दिसंबर से लागू हुआ था।

 

Related Articles

Back to top button