katniमध्यप्रदेश

कक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी को चिंतन का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिये,शिक्षकों का शैक्षिक संवाद सम्पन्न

...

कक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी को चिंतन का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिये,शिक्षकों का शैक्षिक संवाद सम्पन्

कटनी /गत दिवस स्थानीय के.सी.एस. विद्यालय कटनी में जन शिक्षा केंद्र सिविल लाइन का शैक्षिक संवाद कार्यक्रम शैक्षिक माहौल में शिक्षको की अधिकाधिक उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. मार्गदर्शक जन शिक्षक सहजकर्ता के रूप में राजेश चौबे और सह सहजकर्ता सुमित गर्ग, और पुरवार विद्यालय की माध्यमिक शिक्षिका मास्टर ट्रेनर श्रीमती पायल अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित हुए शैक्षिक संवाद के कार्यक्रम में सिविल लाइन जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षकाओं ने उत्साह पूर्ण भागीदारी में अपने अपने विचार साझा किये.बच्चों के सर्वांगीण विकास को केंद्र मानकर उनकी पढ़ाई-लिखाई को बेहतर ढंग से कराने के लिये सभी शिक्षकों द्वारा अपने सुझाव सार्वजानिक किये गये .इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण केंद्र डाइट से श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव और जनपद शिक्षा केंद्र, बी.आर.सी. कार्यालय से सुरेश धाकड़ मुख्य रूप से शासकीय प्रतिनिधि के रूप में विशेष मॉनिटरिंग के लिये पूरे समय प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहकर फीड बैक तैयार करते रहे .सहजकर्ता श्री चौबे और सह सहज़कर्ता श्री गर्ग ने उपस्थित शिक्षकों को चल रहे शैक्षिक संवाद में अपना अनुभव साझा करते हुए बताये, कि कक्षा में बच्चों को चिंतन का पर्याप्त समय देने के साथ ही, उन्हें अपनी बात रखने का अवसर देना प्रत्येक शिक्षक का कर्तव्य है .प्रत्येक विद्यालय के बच्चेअपनी अपनी कक्षाओं में सक्रिय रहें,

 

इसे भी पढ़ें-  द्वारका तीर्थ यात्रा हेतु क़ल दोपहर 1 बजे मुड़वारा रेल्वे स्टेशन से रवाना होंगे जिले के 200 तीर्थयात्र

इस हेतु शिक्षकों द्वारा प्रश्न पूंछते समय सभी बच्चों के नामों की चिट बना कर सामने रख लेने के बाद चिट उठा उठा कर संबंधित छात्र को आवाज देकर पढ़ाये गये विषय से जुड़े प्रश्न पूंछने से हर छात्र जहाँ एक ओर शिक्षक के द्वारा पढ़ाये जाने वाले पाठ को इस भय से कक्षा में पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करेंगे,कि पता नहीं शिक्षक के हाथ में किस बच्चे की चिट निकल जावे, और उस प्रश्न का जबाब उसे ही देना होगा.निसंदेह हर छात्र पूरे मनोयोग और सक्रियता से शिक्षक द्वारा पढ़ाया गया पाठ को ध्यान पूर्वक समझेगा .इस अवसर पर मंच साझा करने वालों में शासकीय माध्यमिक शाला एन.के.जे.के वरिष्ठ शिक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत,श्रीमती कविता जैन, जितेंद्र दुबे,अजय पटेल, निधि पटेरिया,रीताश्रीवास्तव,शहरुन निशा,हेमलता गुप्ता, साधना निगम,मनोरमा त्रिपाठी, सरोज सिंह,कीर्ति जायसवाल, दीपिका जैन, प्रभा परोहा,किरण गर्ग,तरुणनम शाही,प्रदीप शर्मा सहित अनेकों अनेक शिक्षक -शिक्षकाओं की पूरे समय मौजूदगी रही.

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button