FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती: फिजिकल टेस्ट की नई तारीखें घोषित, जानें पूरी जानकारी

मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती: फिजिकल टेस्ट की नई तारीखें घोषित, जानें पूरी जानकारी

मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती: फिजिकल टेस्ट की नई तारीखें घोषित की गई।  मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती की शारीरिक परीक्षा बारिश के कारण रीशेड्यूल हो गई है। 23 सितंबर से 29 सितंबर तक होने वाला फिजिकल टेस्ट 11 नवंबर से होगा। वहीं जिन अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट 30 सितंबर या उसके बाद होना था, उनके लिए परीक्षा की तारीखें यथावत रहेंगी। पुलिस आरक्षक की शारीरिक परीक्षा 30 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

मैदानों में भरा पानी

7411 रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। 23 सितंबर से ग्वालियर, मुरैना, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बालाघाट, रीवा, सागर, उज्जैन में परीक्षा होनी थी। 23 से 29 सितंबर तक की परीक्षा अब 11 नवंबर को होगी। ग्वालियर-चंबल और विंध्य क्षेत्र में लगातार तेज बारिश हो रही है। दस में से पांच मैदानों में पानी भरा है। जिसके कारण शारीरिक परीक्षा में बाधाएं रहेंगी। डीजीपी की समीक्षा के बाद तारीखों में बदलाव किया गया है।

ईमेल के जरिए भेजी जा रही सूचना

बुधवार शाम को परीक्षा आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। अभ्यर्थियों को इस संबंध में ईमेल के जरिए सूचना भेजी जा रही है। 23 सितंबर से 11 नवंबर के बीच ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, सागर, मुरैना, रतलाम, बालाघाट में पुलिस आरक्षक भर्ती की शारीरिक परीक्षा होनी थी। ग्वालियर, मुरैना, सागर, रीवा और जबलपुर में मैदान में वर्षा का पानी भर गया है।

इसे भी पढ़ें-  निजी भूमि पर रंगमंच व मंदिर बनवा रहा सरपंच, एसडीएम तक पहुंची शिकायत

जानिए किस तारीख के अभ्यर्थी की कब होगी परीक्षा

वर्तमान तिथिनई तिथि
23 सितंबर11 नवंबर
24 सितंबर12 नवंबर
25 सितंबर13 नवंबर
26 सितंबर14 नवंबर
27 सितंबर16 सितंबर
28 सितंबर17 नवंबर

तीन से चार दिन में सुधरेगा मैदान

शारीरिक परीक्षा को लेकर मैदान तैयार किया गया था, अब सारे इंतजाम गड़बड़ा गए हैं। वर्षा बंद होने के बाद मैदान सूखने में ही तीन से चार दिन लगेंगे। इसके बाद मैदान को अभ्यर्थियों के लिए तैयार किया जाएगा। डीजीपी सुधीर सक्सेना ने संबंधित पुलिस अधिकारियों से बात की। इसके बाद परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।

23 से 28 सितंबर के बीच जिनकी परीक्षा थी, उनका शेड्यूल आगे बढ़ाया

ग्वालियर रेंज के डीआइजी अमित सांघी ने बताया कि अब 30 सितंबर से शारीरिक परीक्षा की शुरुआत होगी, लेकिन 30 सितंबर से 11 नवंबर के बीच जिस दिन जिस जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा थी, उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बदलाव सिर्फ 23 सितंबर से 28 सितंबर के बीच जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा थी, उनकी तिथि में हुआ है। 29 सितंबर को पहले से अवकाश था। इस दिन परीक्षा नहीं थी। 23 सितंबर को जिनकी परीक्षा थी, उनकी परीक्षा अब 11 नवंबर को और इसके आगे के क्रम में आगामी तारीखों में जिनकी परीक्षा थी, उनकी परीक्षा नवंबर माह में होगी।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button