katniमध्यप्रदेश

महिला दिवस पर नरेंद मोदी मंच ने किया महिलाओं का सम्मान

महिला दिवस पर नरेंद मोदी मंच ने किया महिलाओं का सम्मा

कटनी -अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सम्मानित दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाया गया नरेंद्र मोदी विचार मंच एंव सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति मध्यप्रदेश सहित अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान मे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व मे आयोजित कार्यक्रम दुबे काॅलोनी स्थित मां गायत्री मंदिर परिसर पर किया गया
मंचासीन मातृशक्ति मां गायत्री परिवार वरिष्ठ बहन श्रीमति गीता शिवहरे,वार्ड पार्षद श्रीमति सीमा श्रीवास्तव ,भदौरा शासकीय शिक्षिका सुश्री सारिका गुप्ता,मानवाधिकार आयोग प्रदेशाध्यक्ष श्रीमति सरस्वती सोनी,वार्ड पार्षद श्रीमति वंदना यादव, गोल्ड मेडल प्राप्त प्राचार्या श्रीमति रजनी सोनी सहित सर्वप्रथम मां गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ मिलकर विधिवत पूजा-पाठ कर खंड दीप यज्ञ प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया
कार्यक्रम मे मुख्य मंचासीन मातृशक्तियों ने अपने अपने जीवन के संघर्षो पर विशेष ध्यान आकर्षित कर सभी महिलाओ और बेटियों शिक्षित होकर सक्षम बनकर रह परिस्थिति से डटकर सामना करने प्रेरित किया..उक्त अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने उपस्थित महिलाओ और और बेटियो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाए रखने महिलाओ के अधिकार के साथ अपने परिवार के प्रति कर्तव्यबोध कराया और किसी का सहयोग केवल एक सारथी बनकर कीजिए ना कि स्वार्थी बनकर करे…और अंत मे मुख्य रूप से महिलाओ और बेटियो व बच्चो के जीवन स्तर पर सुधार लाने के लिए उन्हे शिक्षा मूल रूप से ग्रहण करना अत्यावश्यक है क्योकि..शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो जितना लगन निष्ठा के साथ मिलकर पियेगा वो उतना ही तेजी से दहाडेगा..कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन भाई जगदीश भदौरी द्वारा किया गया कार्यक्रम मे विशेष सराहनीय सहयोग सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति उपाध्यक्ष राकेश सैनी,मां गायत्री जिला समन्वयक प्रफुल्ल सोनी,तहसील समन्वयक श्रीमति रोशनी तिवारी,छबिलाल साहू,सौदान सिंह अंजाना, अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संस्थापक सरमन तिवारी अनुसूचित बालक छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा सहित धर्मेद्र ,विश्वजीत ,लव सिंह इत्यादि उपस्थित वरिष्ठ बड़े-बुजूर्ग सहित मां गायत्री परिवार की समस्त सम्मानित बहने और बेटियों और नन्हे मुन्ने नटखट टोलियों की गरिमामय उपस्थित रही..

Back to top button