Latestमध्यप्रदेश

MP Holiday मध्यप्रदेश के सब जिलों में अवकाश घोषित जानिए कब तक रहेगा अवकाश जारी जानिए

MP Holiday मध्यप्रदेश के सब जिलों में अवकाश घोषित जानिए कब तक रहेगा अवकाश जारी जानिए सरकार ने प्रदेश के समस्त जिलों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया है इस संबंध में आदेश जारी किया गया है, आदेश के अनुसार यह दिन सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश का दिन घोषित किया गया। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतदान को देखते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है, अलग-अलग जिलों में छुट्टी की तारीख घोषित की गई है।

यह भी पढ़े : 175 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा सबसे ऊंचा फ्लायओवर 70 फीट ऊंचा डबल डेकर फ्लायओवर ब्रिज

मध्यप्रदेश में अवकाश (छुट्टी) का आदेश|MP Govt Holiday Order 2024

मध्यप्रदेश में इस दिन रहेगी छुट्टी

एमपी में 19,26 अप्रैल एवं 07,13 मई को अवकाश रहेगा।

19 अप्रैल 2024-सीधी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, शहडोल |

26 अप्रैल 2024-टीकमगढ़, बैतूल दमोह,रीवा, होशंगाबाद, खजुराहो, सतना।

7 मई 2024-मुरैना, विदिशा, सागर, भोपाल, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़ |

13 मई 2024-देवास, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर।

यह भी पढ़े : MP News खरीफ फसल ऋण की तारिक़ बढ़ाई 30 अप्रैल तक बड़ाई जानिए पूरी जानकारी

Back to top button