Latestमध्यप्रदेश

MP News खरीफ फसल ऋण की तारिक़ बढ़ाई 30 अप्रैल तक बड़ाई जानिए पूरी जानकारी

MP News खरीफ फसल ऋण की तारिक़ बढ़ाई 30 अप्रैल तक बड़ाई जानिए पूरी जानकारी राज्य शासन मध्यप्रदेश द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा खरीफ 2023  सीजन में किसानों को वितरित अल्प कालीन फसल ऋण की देय तिथि को बढ़ाकर अब 30 अप्रैल 2024  कर दिया गया है।

सहकारिता विभाग मंत्रालय ने निर्देश दिए

सहकारिता विभाग मंत्रालय ,भोपाल द्वारा जारी पत्र में इस योजना की शेष शर्तें यथावत रहने के साथ ही अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि में परिवर्तन का किसानों के बीच व्यापक प्रचार -प्रसार करने तथा उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ सोनालिका ने लांच किया नया सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 , जाने कीमत

फसल ऋण की देय तिथि 30 अप्रैल 2024

सहकारिता विभाग मंत्रालय ,भोपाल  के उप सचिव द्वारा जारी पत्र में आयुक्त , सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं ,मप्र ,भोपाल को इस आशय के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा खरीफ 2023  सीजन में किसानों को वितरित अल्प कालीन फसल ऋण की देय तिथि पूर्व में 28 मार्च 2024 निर्धारित की गई थी , जिसे अब बढ़ाकर 30 अप्रैल 2024 कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : 8000mAh बैटरी और 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ आया Realme का बाप Redmi Note 14 Pro Max 5G smartphone

Back to top button