Latest

MP Lok Sabha Voting Percentage: मध्य प्रदेश में 5 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान, अंति‍म आंकड़ों में 60 फीसदी तक जाने का अनुमान, जानि‍ए कहां कि‍तनी हुई वोटि‍ंग

MP Lok Sabha Voting Percentage: मध्य प्रदेश में 5 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान, अंति‍म आंकड़ों में 60 फीसदी तक जाने का अनुमान, जानि‍ए कहां कि‍तनी हुई वोटि‍ंग

MP Lok Sabha Voting Percentage: मध्य प्रदेश में 5 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान, अंति‍म आंकड़ों में 60 फीसदी तक जाने का अनुमान है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है।  इस चरण में होशंगाबाद, रीवा, सतना, खजुराहो, दमोह और टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है।

एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता

इन 6 सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता हैं।

लोकसभा सीट- मतदान का प्रतिशत

दमोह – 53.66%
होशंगाबाद – 63.44%
खजुराहो -53.44 %
रीवा – 45.02%
सतना – 55.51%
टीकमगढ़ – 56.24%

होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के पिपरिया विधानसभा में सर्वाधिक 68.70 प्रतिशत और सबसे कम रीवा संसदीय क्षेत्र के देवतालाब विधानसभा में 42.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

Back to top button