LatestFEATUREDमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

MP Cabinet Decision: तबादला नीति को मंजूरी, कन्यादान योजना में बदलाव, टाइगर रिजर्व में विकास कार्य, इंदौर में IT कॉन्क्लेव

MP Cabinet Decision: तबादला नीति को मंजूरी, कन्यादान योजना में बदलाव, टाइगर रिजर्व में विकास कार्य, इंदौर में IT कॉन्क्लेव

MP Cabinet Decision: तबादला नीति को मंजूरी, कन्यादान योजना में बदलाव, टाइगर रिजर्व में विकास कार्य, इंदौर में IT कॉन्क्लेव। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने दी।

• ट्रांसफर पॉलिसी को स्वीकृति। 1 से 31 मई तक होंगे प्रदेश में सरकारी विभागों में तबादले
• मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना में संशोधन। अब कम से कम 11 और अधिकतम 200 जोड़ो को किया जा सकेगा शामिल। हितग्रहियों को पूर्व की तरह ₹49000/ की राशि मिलती रहेगी
• प्रदेश के सभी 9 टाइगर रिजर्व जोन में हादसे रोकने के लिए किए जाएंगे ₹145 करोड़ लागत के विकास कार्य
• 27 मई को इंदौर में होगी आईटी कॉन्क्लेव। 500 से अधिक कंपनियां होंगी शामिल
• सभी जिला प्रभार वाले मंत्रियों को जल गंगा संवर्धन की सतत निगरानी के निर्देश। जिलों में मौजूद तालाबों के गहरीकरण की जरूरत और संभावनाओं पर काम करने के निर्देश
• गेहूं उपार्जन के तहत किसानों को दिया जा रहा है ₹175 का अतिरिक्त बोनस। 5 मई तक 7 लाख मैट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य
• ग्वालियर में टेलीकॉम सेक्टर स्थापना की स्वीकृति। 12000 करोड़ का निवेश। 5000 रोजगार होंगे सृजित
• गांधी सागर में चीतों के सफल पुनर्स्थापन पर देश विदेश से मिल रही प्रशंसा
• पोप के निधन पर प्रदेश में भी 22 से 24 अप्रैल तक रहेगा राष्ट्रीय शोक

Back to top button