Breaking
9 Nov 2024, Sat

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज: केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- जल्द बहाल होंगी सेवाएं

...

Microsoft Cloud Outage: आउटेज के कारण शेयर बाजार से लेकर एयरलाइंस, बैंक और तमाम बिजनेस के अलावा मीडिया हाउस भी प्रभावित हुए हैं। आउटेज की वजह से भारत, अमेरिका, कनाडा और जापान की सैकड़ों फ्लाइट कैंसिल हुईं हैं जिससे लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राजीव चंद्रशेखर ने कहा- जल्द बहाल होंगी सेवाएं

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर बीजेपी नेता और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री तथा केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “Microsoft 365 और Microsoft सुइट का इस्तेमाल लाखों भारतीय करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर कोई भी आउटेज कई कंपनियों के व्यवसाय और संचालन को बाधित करता है। मुझे उम्मीद है कि माइक्रोसॉफ्ट इसे बहाल करेगा। मुझे विश्वास है कि भारत सरकार माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेगी कि सेवाएं यथाशीघ्र बहाल हो जाएं।”

मैक्स अस्पताल भी हुआ प्रभावित

क्राउडस्ट्राइक का इस्तेमाल मैक्स अस्पताल के सिस्टम में एंडपॉइंट एंटीवायरस के तौर पर होता है। आज के इस आउटेज से सुबह करीब 10 बजे से मैक्स की रोगी देखभाल और अन्य काम में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर प्रभावित हुए हैं। मैक्स अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि वहां भी मैनुअल तरीका अपनाया जा रहा है।

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी का बयान

“हम एक वैश्विक आउटेज के बारे में बात कर रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम विफल हो गया है। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि यह उड़ान भरने वाली या संचालित होने वाली एयरलाइनों को प्रभावित नहीं करता है। इसने बैक-एंड सेवाओं को प्रभावित किया है जिसमें बुकिंग, चेक-इन शामिल हैं। आईएनएस, आदि। जहां तक उड़ानों की सुरक्षा का सवाल है, इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।”

उड्डयन मंत्री ने दिया भोजन-पानी उपलब्ध कराने का आदेश

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा, “मैंने हवाई अड्डे के अधिकारियों और एयरलाइंस को विमानों देरी से प्रभावित यात्रियों के लिए अतिरिक्त बैठने की जगह, पानी और भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। हम आपकी चिंताओं को समझते हैं और आपकी सुरक्षित और यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। आपके धैर्य और सहयोग की अत्यधिक सराहना की जाती है।”

अमेरिकी एयरलाइंस की सेवाएं शुरू

करीब 5 घंटे के आउटेज के बाद अमेरिकी एयरलाइंस की सेवाएं शुरू हो गई हैं। इसी बीच इंडोगो ने कहा है कि फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं। रिफंड क्लेम और दोबारा बुकिंग की सेवा फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

CrowdStrike के सीईओ ने दिया बयान

क्राउडस्ट्राइक के अध्यक्ष और सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “क्राउडस्ट्राइक विंडोज के लिए जारी अपडेट में आई खामी के कारण प्रभावित ग्राहकों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है। मैक और लिनक्स होस्ट प्रभावित नहीं हुए हैं। यह कोई साइबर अटैक नहीं है। समस्या बनी हुई है और उसकी पहचान हो गई है। टीम समाधान के लिए लगातार काम कर रही है।”

बैंगलूरू एयरपोर्ट पर सुबह 10:40 से आ रही दिक्कत
बैंगलूरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) का कहना है, “नेविटेयर डिपार्चर कंट्रोल सिस्टम (डीसीएस) के साथ एक वैश्विक आउटेज जुलाई को सुबह 10:40 बजे के बाद से हवाई अड्डे सहित उनके नेटवर्क में कुछ एयरलाइनों के संचालन को प्रभावित कर रहा है। T1 में इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट और T2 में एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रभावित एयरलाइनों में से हैं। इस आउटेज में कॉमन यूज टर्मिनल इक्विपमेंट (CUTE) और कॉमन यूज सेल्फ सर्विस (CUSS) सिस्टम भी व्यवधान का सामना कर रहे हैं।

 
इसे भी पढ़ें-  भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कटनी पहुंचे संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, डीपीएस स्कूल में बिताया एक घंटे का वक्त, चुनिंदा लोगों से की मुलाकात

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम