SportsFEATUREDLatestक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

ऑटो रिक्शा ड्राइवर की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत, बनी वर्ल्ड चैंपियन

ऑटो रिक्शा ड्राइवर की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत, बनी वर्ल्ड चैंपियन

ऑटो रिक्शा ड्राइवर की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत, बनी वर्ल्ड चैंपियन। भारतीय मुक्केबाज जैसमीन लंबोरिया और मीनाक्षी हुड्डा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. मीनाक्षी की बात करें तो इस खिलाड़ी के पास अपने बॉक्सिंग ग्लव्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, उनके पिता ऑटो चलाते हैं लेकिन इसके बावजूद वो वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं।

MP Weather Alert: आज 22 जिलों में होगी बारिश, इंदौर-जबलपुर संभाग में घने बादल

ऑटो रिक्शा ड्राइवर की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत, बनी वर्ल्ड चैंपियन
भारतीय मुक्केबाज जैसमिन लंबोरिया और मीनाक्षी हुड्डा ने इतिहास रचते हुए बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपिनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी।

मीनाक्षी हुड्डा की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 48 किलो वर्ग में कजाकिस्तान की नाजिम कजाईबे को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मीनाक्षी की बात करें तो इस खिलाड़ी का वर्ल्ड चैंपियन बनना किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है।

मीनाक्षी के पिता रामकृष्ण हुड्डा ऑटो रिक्शा चलाते हैं. बड़ी बात ये है कि ये ऑटो रिक्शा भी उनका अपना नहीं है. वो इसे किराए पर लेकर चला रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद उनकी बेटी अब वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं।

मीनाक्षी हुड्डा की जीत में उनके कोच विजय हुड्डा का बड़ा हाथ रहा है, जिन्होंने इस खिलाड़ी को बॉक्सिंग का हर सामान दिया और साल 2013 में 8 लड़कियों के ग्रुप में उन्हें ट्रेनिंग दी. विजय हुड्डा ने इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए गुड़गांव में अपनी नौकरी तक छोड़ी। ऑटो रिक्शा ड्राइवर की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत, बनी वर्ल्ड चैंपियन

मीनाक्षी ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कहा कि उनका सपना देश को ओलंपिक मेडल जिताना है. इस खिलाड़ी ने बताया कि उन्हें अपने पिता से प्रेरणा मिलती है जो अपना ऑटो चलाने में भी बेस्ट देते हैं , ठीक वैसे ही वो भी अपनी ट्रेनिंग और मैच में बेस्ट देने की कोशिश करती हैं.(PC-PTI)

Back to top button