Latest

मेडिकल छात्र ने की आत्महत्या: साथियों की तंग करने की वजह से उठाया यह कदम

...

मेडिकल छात्र ने की आत्महत्या: साथियों की तंग करने की वजह से उठाया यह कदम।  उज्जैन में एमबीबीएस के छात्र ने रूममेट्स से तंग आकर सुसाइड किया। पुलिस ने दो रूममेट्स पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। छात्र के परिजनों को उसके मोबाइल पर कुछ चैट्स मिले थे, जिसके आधार पर ये आरोप लगाया।

बसंत विहार कालोनी में रहने वाले एमबीबीएस के छात्र ने 9 सितंबर को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में माता-पिता ने उसके रूममेट्स पर परेशान करने के आरोप लगाकर एसपी प्रदीप शर्मा को शिकायत की थी। छात्र ने गूगल पर फंदा लगने का तरीका सर्च किया था। मृतक के मोबाइल में रूममेट्स द्वारा प्रताड़ित करने की चैट्स भी मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने उसके दो रूम मेटस के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

चैट्स के आधार पर रूममेट्स पर आरोप

पंशुल व्यास निवासी बसंत विहार कालोनी इंदौर में महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता संतोष इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं। 9 सितंबर को पंशुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। स्वजन को उसके मोबाइल में सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स मिली है। जिसमें कई बातें सामने आई है।

नीट परीक्षा के टॉपर MBBS छात्र का सुसाइड

पंशुल ने नीट परीक्षा में उज्जैन में टॉप किया था। उसके दोस्तों के साथ की चैट्स में उसने अपने रूममेट्स के द्वारा परेशान किए जाने का जिक्र किया है। इसके अलावा उसे धर्म संबंधित बातों को लेकर भी परेशान किया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें-  जिंदगी को संवरने के लिए 2024 में छोड़ें ये 5 आदतें और 2025 में नई शुरुआत करें

पंशुल मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित हो चुका था कि उसने 9 सितंबर को गूगल पर फंदा कैसे लगाया जाता है, यह सर्च किया था। इसके बाद उसने फांसी लगा ली थी। पंशुल के स्वजन ने एसपी प्रदीप शर्मा से मुलाकात कर पंशुल की आत्महत्या के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।

जांच के बाद दो साथियों पर केस दर्ज

टीआई नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पंशुल की आत्महत्या को लेकर जांच की थी। उसके मोबाइल पर मिली चैटिंग के अलावा काल डिटेल भी खंगाली गई थी। स्वजन व उसके दोस्त के बयान दर्ज किए गए थे। इसके अलावा दोस्त के साथ इंटरनेट मीडिया वाट्सएप पर हुई चैटिंग के स्क्रीन शाट्स लिए गए हैं। इसके आधार पर पशुंल के रूम मैटस आदित्य जैन निवासी बेगमगंज रायसेन तथा सरल जैन निवसी कुरवाई विदिशा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button