कटनी। शहर की अव्यवस्थित विद्युत व्यवस्थाओं एवं रुके हुए कार्यों को लेकर महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2024 को एमपीईबी एवं निगम के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक ली।
बैठक में एमपीईबी से रुके हुए कार्यों पर महापौर द्वारा सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि जनहित कार्यों को अविलंब करते हुए सभी विद्युत समस्याओं के निराकरण हेतु एमपीईबी नगर निगम के साथ सहयोग करे जिससे हम सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कर सके।
साथ ही जो भी कार्य एमपीईबी के स्तर पर रुके है एवं जो प्रस्तावित कार्य है उन पर भी शीघ्र कार्यवाही की जावे।महापौर सूरी द्वारा स्ट्रीट लाइट समय पर चालू एवं बंद करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिये एवं शहर के कई वार्डों में अव्यवस्थित बिजली की तारों को व्यवस्थित करने एवं कई जगह करंट आने की शिकायत पर निराकरण करने हेतु भी एमपीईबी के अधिकारियों को निर्देश दिये गए।नइस दौरान प्र कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा,प्र सहा यंत्री आदेश जैन,एमपीईबी सहा अभियंता,उपयंत्री मोना करेरा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।