katniLatest

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत DPS स्कूल में रोपे गए पौधे

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत DPS स्कूल में रोपे गए पौधे

कटनी । डीपीएस कटनी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया । प्राचार्य श्रीमती सीमा दुबे के मार्गदर्शन में कार्यालय के कर्मचारी एवं बस सेक्शन के चालक -परिचालकों द्वारा मूर्त रूप प्रदान किया गया ।

इसी क्रम में विद्यालय की कर्मचारी सुश्री श्रीलेखा मिस सतीश सर एवं आतिफ सर ने अपनी दिवंगत मां की याद में पौधारोपण किया तथा उन्होंने यह संकल्प लिया कि उनके द्वारा रोपित पौधा पल्लवित ,पुष्पित होता रहे यही हमारी मां के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Back to top button