Breaking
13 Oct 2024, Sun

Maihar Bus Accident बस हाइवा भिड़ंत की Live तस्वीरें जिन्हें देखकर आप हो जाएंगे विचलित, Yashbharat.com पर सबसे पहले

IMG 20240929 WA0005

Maihar Bus Accident मैहर में प्रयागराज से नागपुर जा रही बस जो अमरपाटन और मैहर के बीच सड़क पर खड़े हाईवा से टकरा गई। इस हादसे में  20 से 25 लोगो के घायल होने की आशंका , 10 के ऊपर मौत की खबर आ रही है। जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,घायलों को मैहर सिविल हॉस्पिटल लाया जा रहा है। घटना स्थल की फोटो सबसे पहले यशभारत डॉट कॉम आपको दिखा रहा है जिससे इस हादसे की भयावहता का अंदाजा लगा जा सकता है।

देखें फोटो

IMG 20240929 WA0002

IMG 20240929 WA0004 IMG 20240929 WA0005

IMG 20240929 WA0006

मैहर जिले के देहात थाना अन्तर्गत यह बड़ा सड़क हादसा  हुआ। सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार आभा ट्रेवल्स की बस खड़े ट्रक हाइवा से जा टकराई, करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं, नादान देहात थाना क्षेत्र की घटना रीवा से नागपुर जा रही थी यह बस।

इसे भी पढ़ें-  Haryana Elections Result: अनिल विज और गोपाल कांडा पिछड़े, हिसार से सावित्री जिंदल काफी आगे

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

One thought on “Maihar Bus Accident बस हाइवा भिड़ंत की Live तस्वीरें जिन्हें देखकर आप हो जाएंगे विचलित, Yashbharat.com पर सबसे पहले”

Comments are closed.