Latestमध्यप्रदेश

Maihar Bus Accident बस हाइवा भिड़ंत की Live तस्वीरें जिन्हें देखकर आप हो जाएंगे विचलित, Yashbharat.com पर सबसे पहले

मैहर में बस हाइवा भिड़ंत की Live तस्वीरें जिन्हें देखकर आप रह जाएंगे हैरान, Yashbharat.com पर सबसे पहले

Maihar Bus Accident मैहर में प्रयागराज से नागपुर जा रही बस जो अमरपाटन और मैहर के बीच सड़क पर खड़े हाईवा से टकरा गई। इस हादसे में  20 से 25 लोगो के घायल होने की आशंका , 10 के ऊपर मौत की खबर आ रही है। जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,घायलों को मैहर सिविल हॉस्पिटल लाया जा रहा है। घटना स्थल की फोटो सबसे पहले यशभारत डॉट कॉम आपको दिखा रहा है जिससे इस हादसे की भयावहता का अंदाजा लगा जा सकता है।

देखें फोटो

मैहर जिले के देहात थाना अन्तर्गत यह बड़ा सड़क हादसा  हुआ। सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार आभा ट्रेवल्स की बस खड़े ट्रक हाइवा से जा टकराई, करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं, नादान देहात थाना क्षेत्र की घटना रीवा से नागपुर जा रही थी यह बस।

Back to top button