Latest

मध्य प्रदेश टी-20 लीग 2025: नई जर्सी के साथ तैयार हैं 7 टीमें, 12 जून से ग्वालियर में होगा आगाज़

मध्य प्रदेश टी-20 लीग 2025: नई जर्सी के साथ तैयार हैं 7 टीमें, 12 जून से ग्वालियर में होगा आगाज़

मध्य प्रदेश टी-20 लीग 2025: नई जर्सी के साथ तैयार हैं 7 टीमें, 12 जून से ग्वालियर में होगा आगाज़, चेयरमैन महानार्यमन सिंधिया ने कहा, “जर्सी अनावरण की कामयाबी एक रोमांचक सीजन की शुरुआत का संकेत है. पहले सीजन की अपार सफलता और इस सीजन के उत्साह को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मध्य प्रदेश लीग क्रिकेट प्रतिभा और क्षेत्रीय गौरव का उत्सव बन चुकी है.

मध्य प्रदेश टी-20 लीग 2025: नई जर्सी के साथ तैयार हैं 7 टीमें, 12 जून से ग्वालियर में होगा आगाज़

मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) ने मंगलवार को ग्वालियर में आयोजित एक शानदार समारोह के दौरान अपने आगामी सीजन के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों की जर्सियों का अनावरण कर दिया. यह सीजन अगले महीने 12 जून से ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाला है. पिछले साल भी एमपीएल टी-20 का पहला सीजन यहीं पर खेला गया था.

एमपीएल के लिए भव्य जर्सी अनावरण समारोह में पुरुषों और महिलाओं दोनों ही टीमों के लुक्स को पेश किया गया. इस समारोह में लीग में शामिल खिलाड़ियों के अलावा सभी टीमों के अधिकारियों और राज्य भर से कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल हुईं.

लीग में पुरुष टीमों की संख्या में इजाफा

ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) की ओर से मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 20-20 ओवर वाले शानदार क्रिकेट लीग में इस बार पुरुष टीमों की संख्या 5 से बढ़ाकर 7 कर दी गई है. इस बार बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्रों की टीमें लीग में पहली बार शामिल होंगी.

Mpl 2

इस सीजन से पहली बार महिला क्रिकेट लीग की भी शुरुआत की जा रही है, जो पुरुषों के मैचों के साथ ही आयोजित की जाएगी. पहली बार हो रही महिला प्रतियोगिता में 3 टीमें भाग लेंगी, जिनमें भोपाल की टीम भी शामिल है.

रोमांचक सीजन की शुरुआत का संकेतः सिंधिया

लीग में शामिल टीमों की जर्सी अनावरण पर चेयरमैन महानार्यमन सिंधिया ने कहा, “जर्सी अनावरण की सफलता एक रोमांचक सीजन की शुरुआत का संकेत है. पहले सीजन की अपार सफलता और इस सीजन के उत्साह को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मध्य प्रदेश लीग क्रिकेट प्रतिभा और क्षेत्रीय गौरव का उत्सव बन चुकी है.”

12 जून से शुरू होगा MPL

उन्होंने यह भी कहा, “इस बार हम न केवल लीग का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि महिला प्रतियोगिता की शुरुआत भी कर रहे हैं, जो खेल के प्रति हमारी विचारधारा और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”

लीग में खेलने वाली पुरुष-महिला टीमें

चर्चा को आगे बढ़ाते हुए जीडीसीए अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने कहा, “मध्य प्रदेश लीग सीजन 2 को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं. सभी टीमों की जर्सियां उनके क्षेत्र और भावना को दर्शाती हैं और हमें विश्वास है कि पिछले सीजन की तरह ही यह साल भी काफी धमाकेदार होने वाला है. हमें उम्मीद है कि इस बार भी हम कुछ नई प्रतिभाएं खोजने में सफल हो पाएंगे.”

मध्य प्रदेश लीग में शामिल पुरुष टीमें हैं ग्वालियर चीता, जबलपुर रॉयल लायंस, भोपाल तेंदुए, इंदौर पिंक पैंथर्स, रीवा जगुआर, चंबल घड़ियाल्स और बुंदेलखंड बुल्स. इसके अलावा महिला लीग में शामिल टीमों के नाम हैं चंबल घड़ियाल्स, भोपाल वोल्व्स और बुंदेलखंड बुल्स.

 

Back to top button