Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

भ्रष्ट बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

MP News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली महिला बाल विकास विभाग में लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें सात हजार की रिश्वत लेते हुए यहां पदस्थ बाबू अनिल पाठक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई के बाद मुंगावली महिला बाल विकास विभाग में रिश्वतखोरी का मामला चर्चा में बना हुआ है.

इस आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़ा है मामला

दरअसल देखा जाए तो मुंगावली ब्लॉक के बरखेड़ा जमाल गांव की आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को मध्यान्ह भोजन का संचालन करने वाले जानकी स्व. सहायता समूह के अध्यक्ष पति रामप्रसाद अहिरवार ने ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी कि पीड़ित से बिल पास करने के लिए अनिल पाठक द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है.

पानी पूरी तरह पिंक हो गया

लोकायुक्त पुलिस ने तीन सबूतों के सामने आने के बाद बुधवार दोपहर को महिला बाल विकास विभाग में पहुंची. इस दौरान सात हजार की रिश्वत लेते एलडीसी के पद पर पदस्थ अनिल पाठक को रंगे हाथों पकड़ लिया.  इस टीम के द्वारा घंटों कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी के हाथों को धुलबाया गया तो पानी पूरी तरह पिंक हो गया.

इसे भी पढ़ें-  Rail News इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर वॉशेबल एप्रन निर्माण कार्य के चलते इन ट्रेनों के स्टॉपेज में परिवर्तन

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button