Latest

Lokaukta Raid In seoni: प्रभारी प्राचार्य को लोकायुक्त ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

Lokaukta Rain In seoni: प्रभारी प्राचार्य को लोकायुक्त ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

Lokaukta Raid In seoni: प्रभारी प्राचार्य को लोकायुक्त ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा। सूचना के अधिकार के आवेदन का निराकरण करने व दोबारा आरटीआइ ना लगवाने के एवज में प्रत्येक प्राथमिक शाला से एक हजार रुपये तथा प्रत्येक माध्यमिक शाला से 1500 रुपये की राशि सभी स्कूल प्रभारी से एकत्रित करने का दबाव देकर प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार नामदेव 30 हजार रुपये की मांग कर रहा था।

Lokaukta Raid In seoni: प्रभारी प्राचार्य को लोकायुक्त ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त जबलपुर ने बखारी बस स्टैंड की चाय-नाश्ता दुकान में हायर सेकंडरी स्कूल तुल्फरैयत के प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार पुत्र जीएल नामदेव (48) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। छपारा विकासखंड के शासकीय माध्यमिक स्कूल बीजादेवरी प्रधान पाठक ढीलनसिंह बिसेन (61) से रिश्वत के रुपये लेते हुए प्रभारी प्राचार्य नामदेव को लोकायुक्त ने पकड़ा है।

लोकायुक्त ने बताया कि आरोपित मुकेश नामदेव मूलत: माध्यमिक शिक्षक है। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल तुल्फरैयत जन शिक्षा केंद्र बीजादेवरी अंतर्गत 26 प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल आते हैं। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शाला प्रबंधन समिति से छात्रों की दर्ज संख्या के हिसाब खाते में मिलने वाली 50 हजार रुपये के खर्च के संबंध में लगाई आरटीआई को वापस करवाने प्रभारी प्राचार्य नामदेव द्वारा स्कूलों के प्रधान पाठकों से रुपये की मांग की जा रही थी। कार्रवाई में लोकायुक्त इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, नरेश बेहरा, कमल सिंह उइके व अन्य शामिल रहे।

Back to top button