लिटिल सनशाइनर्स ने मनाया जल बचाओ जीवन बचाओ दिवस
कटनी। सनशाइन एकेडमी रायबाड़ा में जल बचाओ जीवन बचाओ दिवस का आयोजन किया गया जिसका कारण अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवायी गयीं जिसमे बच्चों ने भिन्न-भिन्न रंगों का इस्तेमाल करके की सुंदर कलाकृतिओं को अपने नन्हें हांथों से उकेरा बच्चों ने पानी बचाने का संदेश देते हुए चित्र बनाएं पीपी1 छात्रों के लिए कविता पाठ करवाया गया।
जिस में बच्चों ने कविता के माध्यम से पानी बचाने का संदेश दिया बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओं कि सहायता से इस एक्टिविटी को बहुत ही उत्साह से पूर्ण किया चित्रकला को करते हुए बच्चे बहुत ही खुश दिखाई दिए सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया पानी बचाने से संबंधी जानकारी हासिल की।
बच्चों ने समझा जल के बिना जीवन नहीं है। पानी न केवल इंसानों के लिए बल्कि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए महत्वपूर्ण है। पर्याप्त पानी के बिना इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी अस्तित्व लगभग असंभव है। ताजी हवा के बाद, पानी किसी भी जीवित प्राणी के अस्तित्व के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है।
संपूर्ण एक्टिविटी में बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखाई दिए। विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की बच्चों के बेहतर प्रदर्शन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर की उपस्तिथि रही उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।