katniLatestमध्यप्रदेश

katni to ayodhya train कटनी से अयोध्या के लिए नई ट्रेन की सौगात, अभी तक सिर्फ एक ट्रेन चलती है

katni to ayodhya train राममंदिर रामलला दर्शन के लिए कटनी से अब दो ट्रेन सीधे अयोध्या जाएंगी। अब से पहले सिर्फ एक सीधी ट्रेन दुर्ग नवतनवा एक्सप्रेस ही चलती थी अब एक और ट्रेन चलाने की रेलवे ने सौगात दी है। अयोध्या के लिए नई ट्रेन की सौगात के तहत यह ट्रेन विशाखापट्टनम से गोरखपुर वाया अयोध्या चलेगी , रामलला के दर्शन हेतु नई ट्रेन की सौगात मिलने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। कटनी सतना से होकर यह ट्रेन गुजरेगी।

देखें ट्रेन का टाइम टेबल

wp 17043727650319182959625468468979

बता दें कि साल के पहले दिन से दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल के मध्य नई अमृत भारत द्वि-सप्ताहिक एक्सप्रेस प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन के बाद नियमित रूप से चलने लगेगी । यह ट्रेन रात 11.25 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंच जाएगी और बस्ती-मनकापुर स्टेशन पर रुककर रात 2.35 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी। वापसी वाली ट्रेन भी रात 1.15 बजे अयोध्या से चलेगी और सुबह 4.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को 05558 अयोध्या धाम-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। जनवरी से अयोध्या और जनकपुर को जोड़ने वाली ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। एक जनवरी से प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार को दरभंगा में चलेगी, और दो जनवरी से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल में चलेगी।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet