Jabalpur Road Accident: सड़क दुर्घटनाओं में 3 की मौत, तीन जख्मी; एक गंभीर

Jabalpur Road Accident: सड़क दुर्घटनाओं में 3 की मौत, तीन जख्मी; एक गंभीर। पनागर में अज्ञात वाहन की टक्कर से जहां युवक की मौत हो गई, वहीं गोरखपुर में कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। वहीं बरगी के ग्राम सुकरी के पास बाइक सवार तीन युवक सड़क पर खडे ट्रैक्टर से टकरा गए। घटना में दो युवकों की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों का पीएम कराया। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो की मौत, एक गंभीर
बरगी पुलिस ने बताया कि ग्राम हुल्की निवासी तीरथ झारिया के घर पर शनिवार को चौक समारेाह था। जहां शामिल होने तीरथ के रिश्तेदार लखनादौन ग्राम अन्डिया निवासी लोकेश झारिया (19) और और सिवनी ग्राम झिरी निवासी सतेन्द्र झारिया पहुंचे थे। शाम के वक्त तीरथ और लोकेश ग्राम हुल्की में रहने वाले दीपक कुलस्ते (20) के साथ ग्राम सुकरी गए थे। तीनों बाइक से थे। रात होने पर तीनों वहां से लौट रहे थे। वे ग्राम सुकरी िस्थत बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम के सामने पहुंचे ही थे कि सड़क पर खड़ा ट्रैक्टर उन्हें नजर नहीं आया