Latest
Iran President: रिफॉर्मिस्ट मसूद पेजेशकियान होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली का नहीं चला सिक्का
Iran President: रिफॉर्मिस्ट मसूद पेजेशकियान होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली का नहीं चला सिक्का
Iran President: रिफॉर्मिस्ट मसूद पेजेशकियान होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली का नहीं चला सिक्का। मसूद पेजेशकियान ईरान के नए राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को करारी शिकस्त दी.
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रन ऑफ में पेजेशकियान को 16,384,403 वोट मिले जबकि जलीली 13,538,179 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. पेजेशकियान और जलीली के बीच शुक्रवार को सीधा मुकाबला था. इससे पहले वहां 28 जून को शुरुआती दौर की वोटिंग हुई थी
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लेकिन उस राउंड में किसी भी उम्मीदवार को 50 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिले या यूं कहें कि पूर्ण बहुमत नहीं मिले थे. इसके बाद टॉप के दो उम्मीदवारों के बीच फिर शुक्रवार को फाइनल मुकाबला कराया गया, जिसमें पेजेशकियान ने जीत हासिल की.
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे