Latest

इंदौर सराफा बाजार: सोना 1 लाख के करीब, आरटीजीएस रेट 99,200 रुपये पहुंचा

इंदौर सराफा बाजार: सोना 1 लाख के करीब, आरटीजीएस रेट 99,200 रुपये पहुंचा

इंदौर सराफा बाजार: सोना 1 लाख के करीब, आरटीजीएस रेट 99,200 रुपये पहुंचाइंदौर सराफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। शनिवार को सोना आरटीजीएस भाव 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो 1 लाख की दहलीज से सिर्फ 800 रुपये दूर है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक आर्थिक हालात और मांग में बढ़ोतरी इसकी बड़ी वजह है।

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टकराव से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोने की तेजी को पंख लग गए है। सोमवार को कामेक्स पर सोना पिछले सारे रिकार्ड तोड़ता हुआ 3390 डालर प्रति औंस तो इंदौर मार्केट में सोना एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम की दहलीज पर पहुंच गया है। आरटीजीएस में सोने के दाम अब 1 लाख रुपये से सिर्फ 800 रुपये कम है। केडबरी नगद में भी ऑल टाइम हाई 97200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना शनिवार के बंद भावों की तुलना में करीब 1850 रुपये तक उछला।आरटीजीएस में सोना 99200 रुपये प्रति दस ग्राम बिका।

Back to top button