भारत की सबसे महंगी बाइक Roadmaster Elite हुई लॉन्च, बेहद शानदार फीचर्स से लैस इसे दुनिया में मात्र 350 लोग ही खरीद सकेंगे
Roadmaster Elite : अमेरिकी बाइक निर्माता Indian Motorcycles ने भारत में अपनी Roadmaster elite को लॉन्च कर दिया है. जो कि भारत की सबसे महंगी मोटरसाइकिल में से एक है. अमेरिकी ब्रांड ने इससे पहले भारत में अपने चुनिंदा मॉडल जैसे इंडियन स्कूट और चीफ्टेन को पेश किया है. आइए ऐसे में इस बाइक के शानदार फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.
दिखने में कैसी?
इस बाइक को सिंगल ट्राई-टोन पेंट स्कीम के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है. इस पेंट स्कीम में आपके बेस रेड कैंडी कलर मिलता है, जिसे डार्क रेड और ब्लैक कैंडी के साथ लेयर किया गया है. इसके अलावा आपको बाइक में हाथ से पेंट की गई चैंपियनशिप गोल्ड पिनस्ट्राइप्स भी देखने को मिल जाएगी, जिसे कि पेंट करने में लगभग 24 घंटे से ज्यादा का समय लगा है.
कितना पावरफुल है इंजन?
इस मोटरसाइकिल में1,890 cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 2,900rpm पर 170nm का टॉर्क जनरेट करती है. साथ ही इसमें मल्टी-प्लेट कल्च के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है.
READ MORE : http://मात्र 7,840 रूपए में लॉन्च हुई Smart features वाली Suzuki Gixxer 250 की तूफानी बाइक
कौन-कौन से हैं फीचर्स?
इस बाइक में आपको led हेडलाइट्स और सैडलबैग पर सहायक एलईडी लाइट्स देखने को मिल जाती है. साथ ही इसमें पावरबैंड ऑडियो साउंड सिस्टम दिया गया है, जिसमें आपको फ्रंट फेयरिंग, सैडलबैग और ट्रंक में 12 स्पीकर मिल जाते हैं. इसके अलावा बाइक में आपको 7 इंच का डिजिटल डिस्पले, क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन, राइड कमांड+, डिस्पले एप्पल कारप्ले, बाइक लोकेटर और बाइक हेल्थ जैसे फीचर दिए गए हैं.
बता दें कि यह रोडमास्टर टूरर का एक लिमिटेड एडिशन वाली हार्ड-कोर टूरर मोटरसाइकिल है, जिसे भारत में 71.82 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है.